Feeds:
Posts
Comments

वह कालजयी क्षण !

तोड़ गया सदियों की दासता की बेड़ियाँ

स्थापित कर गया स्वाभिमान हमारा

नई ऊर्जा, नई शक्ति का स्पंदन

प्रत्येक आत्मा को भाव-विभोर कर गया वह कालजयी क्षण !

                  मणि


https://youtu.be/szxyZV3nq4w?si=JSVd94WvC0c8RNR_
नमस्ते,
सभी को राम-मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई | इस अवसर पर आज हृदय से कुछ पंक्तियाँ निकलीं जो आप सबकी सेवा में प्रस्तुत हैं । जय श्रीराम 🙏💐

श्रीराम के गुण धारें
देश में रामराज्य हो।
रघुवीर तुम जैसा
हर वीर हमारा हो।

हर घर हो मंदिर सा
निर्मल हर हृदय हो
वसुधैव कुटुम्बकम का
सपना अब पूरा हो।

नालंदा तक्षशिला
जैसे विद्यालय हों ।
विद्या तेज बल बुद्धि का
जग में उजियारा हो I

आर्यवीर श्रीराम जैसा
हर बालक हमारा हो ।
कृण्वन्तो विश्वं आर्यं
का लक्ष्य अब पूरा हो ।


हे प्रकृति तुम्हें प्रणाम
दे दो हमको संगीत का दान
दिव्य सुरों को तरसे प्राण
दे दो तुम संगीत का ज्ञान

कोयल की कुहू कुहू पुकार
छेड़े मनवीणा के तार
पपीहे की पीहू पीहू तान
जैसे दे सबको जीवनदान

हवाओं के ये बहते स्वर
झरने बहते हों ज्यों झर-झर
पक्षियों के मधुर कलरव
सुर-अमृत बहे अविरल
मणि

I salute you nature
Give to us the gift of music
Our soul is longing for divine notes
Give us the knowledge of music

Koel’s cooing call
Plucks the strings of my heart’s harp
Cuckoo’s pihu pihu song
Seems like giving life to everyone

Sounds of the breeze blowing by
Seem like the song of flowing waterfalls
Sweet chirping of birds
The elixir of music is flowing in nature
Mani


इतना सुन्दर जीवन मिला है
उसको जीना भी एक कला है
फूल खिले, सूरज निकला है
हर मौसम का अपना मज़ा है
खुश रहें और खुशियाँ बाँटें
ये क्या कठिन काम बड़ा है?
ईश्वर से हमको बहुत मिला है
सूरज की रोशनी सबको दी है
बारिश की बूँदें सबको दीं हैं
फूलों की खुशबू सबको दी है
ठंडी बयार ये सबको दी है
क्यों ये सुन्दरता देख न पाएँ
मन न जाने कहाँ पड़ा है
मन को समेटें, अंतर में झाँकें
जीवन सुन्दर है,ध्यान लगाएँ
सबसे बड़ी बस बात यही है
बाकी सब क्षण में बिसराएँ
खुश रहें, खुशियाँ फैलाएँ
मणि

Such a beautiful life
Living it is also an art
The flowers bloom, the sun is shining
Every season has its beauty
Be happy and spread happiness
A difficult task, is it ?
God has given us so much
Sun shines on everyone
Shower of raindrops for everyone
Fragrance of flowers for everyone
The cool breeze for everyone
Why not see this beauty
But elsewhere wanders our mind
Meditate, focus your mind
Life is beautiful, look inside
Thats the biggest thing
All else should be forgotten in a moment
Be happy, spread happiness
Mani

पैसा


पैसा पैसा हाय पैसा
इसकी भूख कभी मिट न पाए

उसके पास स्कूटर है कैसा
मेरे पास केवल साइकिल है
गाड़ी बंगला है तो क्या
उसका बंगला और बड़ा है

अपनों से भी जलन बड़ी है
जल जल के आदमी धुँआ बना है
एक एक इंच ज़मीन के लिए
भाई भाई से लड़ मरा है

अपना जीवन रास न आए
औरों का जीवन ही भाए
दूर के ढोल लगें सुहावने
क्या पता वहाँ क्या ग़म के फ़साने

जिस पर पैसा वो बड़ा आदमी
नीची श्रेणी के काम हों चाहे
जाना है भगवान के दर पे
यहाँ का पैसा वहाँ चल न पाए

अच्छे कर्म ही साथ जाएँगे
संतोषी जीवन ही धन बड़ा है
मणि

Everyone is after money
The greed is never satisfied

Why does he have a scooter
When I have only a bicycle
what if I have a car and bungalow
His bungalow is bigger than mine

Jealous even of their loved ones
Man is burning with envy
Even for an inch of land
Brother has fought with brother

People do not like their own lives
But want to live like others
The grass is greener on the other side
Who knows what stories of sorrow lie there

A rich man is a big man
Even if his actions are not good
All of us have to go to God’s doorstep
The money here does not work there

Only good deeds will follow there
Satisfied life is the only wealth
Mani


जान के भूल जाना हमारी आदत तो नहीं
ये तो लम्हे हैं जो अपने आप में गुम कर लेते हैं
अपने ज़ख्मों पर आँसू बहाना हमारी आदत तो नहीं
दर्द औरों का हो तो दिल छलनी कर लेते हैं
सहारे तलाश करना हमारी आदत तो नहीं
साथी तो बस यूँ ही साथ देते हैं

खुशियों के पल संजोना हमारी आदत तो है
मुस्कान बन चेहरे पर खिल जाते हैं
अपनी धुन में रहना हमारी आदत तो है
जाने क्यों लोग गुरूर समझ लेते हैं
दुनियादारी न समझना हमारी आदत तो है
दिखावटी दुनिया में बस काम चला लेते हैं
मणि

It is not a habit to forget knowingly
But the moments get me lost in themselves
Is it not a habit to shed tears on my wounds
If the pain is of others, then too much heartache
It is not a habit to seek support
friends support just like that

It is a habit to cherish the moments of happiness
and a smile blossoms on the face
It is a habit to stay lost in my world
Don’t know why people think it is pride
It is a habit not to understand worldliness
Just getting by in this ostentatious world
Mani


हमें चाहिए बच्चे सी खुशी
कौन कहाँ घूम कर आया
किसने कितने नंबर पाए
किसका पद कितना ऊँचा है
किसने मँहगे कपड़े पहने
उसको फ़र्क नहीं पड़ता है
खाली डब्बे के ढक्कन को
खिलौना समझ खूब खेलता है
कागज़ फटकने से हँसता है
उसके लिए सब कुछ जादू है
टाॅफी के रैपर की गुड़िया
कागज़ के हवाई जहाज़ बना दो
वो उनमें उड़ता फिरता है
मधुर संगीत संग झूमता है
कोई उसका शत्रु नहीं है
हमें चाहिए वही खुशी
बच्चे सी वो निर्मल हँसी
मणि

We need childlike happiness
Who visited which exotic destination
Who got how many marks
Whose rank is high
Who wore expensive clothes
He does not mind
Empty box lid is his wonderful toy
Laughs to sound of paper cracker
Everything is magic to him
Doll of toffee wrapper
Make paper airplanes
He flies in them
Dances to the sweet music
No one is his enemy
We need the same happiness
The pure laughter of a child
Mani


कभी कभी ऐसा होता है
दुख या सुख का मन में
इक सैलाब उमड़ आता है
कला के अनन्त सागर में उसे
बहा देना अच्छा होता है
और फिर रह जाता है
एक हल्का सा मन, एक ज़रा से तुम
इस ब्रह्माण्ड के बहुत छोटे से कण
मणि

When overwhelmed by sadness or happiness
It is good to flow away the excess
In the infinite ocean of art
What remains is
a light mind, a little you
a tiny particle of the universe
Mani


जो अब है वही सब है
क्या होता, क्या हुआ, क्या होगा
कितने जीवन नष्ट हुए
इस सोच में रह कर
जो अब है वही सब है !

बीती बातें पुरानी
उससे उपजी वो ग्लानि
छोड़ें आँसू बहाना
दुख के त्योहार मनाना
खो न दें ‘आज’ का अनमोल खज़ाना

जो अब है वही सब है !

भविष्य की अंतहीन कल्पनाएँ
करनी ही हैं तो नए सपने सजाएँ
व्यर्थ चिन्ता में दिल क्यों दुखाना
ईश्वरप्रदत्त शक्ति से करेंगे सामना
सर्वमंगल की कीजिए कामना

जो अब है वही सब है !
मणि


Only the present moment is real !
What happened, what happens, what will happen
How many lives destroyed
lost in this thought
Only the present moment is real !

Let go of the past
and the guilt from the past
Stop shedding tears
Celebrating sadness
Do not lose the precious treasure of ‘Today’

Only the present moment is real !

Instead of endless future fantasies
Decorate new dreams
Why hurt in vain and worry
Will face all with God-given strength
Wish for all the best in life

Only the present moment is real !
Mani


 

जीवन में मानें नहीं हार
बादल ढक लें सूरज को दिन चार
उसकी चमक न धुंधलाए
चाहे कोशिशें कर लें हज़ार
जीवन में मानें नहीं हार

मिट्टी में भी मिल जाएँ तो क्या
मिट्टी अपनी जननी है
बीज की तरह फिर उगें, बढ़ें
फलों फूलों से लदे वृक्ष हो जाएँ
जीवन में मानें नहीं हार

विपत्तियों में जलें तो क्या
जलें, गिरें फिर उठें
उस अमरपक्षी की तरह
पुनर्जीवित जो होता है अपनी ही राख से!

                                                         मणि

Never give up in life
Clouds may shroud the Sun for a few days
But cannot fade the Sunlight
No matter how hard the clouds try
Never give up in life

Even if you are totally ruined
Believe in yourself
Grow again like a seed
Be a tree laden with fruits and flowers
Never give up in life

What if you burn in calamities
Burn, fall, then rise
like the Phoenix from his ashes!
Mani